बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: लीगल राइट्स काउंसिल की ओर से द पिंक आयरन एंपावरमेंट नामक देशव्यापी जागरूकता रैली का शुभारंभ दिल्ली से किया गया इस अवसर पर लीगल राइट काउंसिल के नेशनल सेक्रेट्री और डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट जिला करोल बाग भाजपा के कमल चिब ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्त्रियों के लिए विवाह की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष की है सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से भारत में आधी आबादी को लाभ होगा इसी गौरवशाली ऐतिहासिक निर्णय के समर्थन में लीगल राइट्स काउंसिल ने द पिंक आयरन एंपावरमेंट के शीर्षक से 4500 किलोमीटर की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली दिल्ली से चलकर 11 राज्यों से होती हुई 31 दिसंबर 2021 को केरल में संपन्न होगी।
संस्था की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती राजलक्ष्मी मंदा के नेतृत्व में रैली को पद्म विभूषण राज्यसभा सांसद सोनल मान सिंह ने दिल्ली से तिरंगा दिखाकर केरल की ओर रवाना किया इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदन कुमार उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर जयप्रकाश अरुण कुमार एवं एडवोकेट स्वाति के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल / चैनल)