बीसीआर न्यूज़/गाजियाबाद। द लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहाकार पत्रकार श्रवण कुमार ने जन हित के मुद्दे उठाते हुए कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है। युवा बेरोजगार है, और सरकार प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है। खाद्य पदार्थों के साथ सरसों तेल, रसोई गैस सिलिडर व पेट्रोल पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज व टमाटर 60 और 80 रुपए किलो बिक रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि केंद्र की सत्ता पर क़ाबिज़ भारतीय जनता पार्टी ने 2014 चुनाव में नारा दिया था कि ‘अच्छे दिन आने वाले है’। लेकिन सत्ता पर क़ाबिज़ होने के बाद भाजपा अपने वायदे को भूल गई, जो भाजपा यूपीए सरकार में महंगाई को लेकर सड़क पर उतर जाती थी, आज फिर भाजपा केंद्र व उत्तर प्रदेश में सत्ता पर क़ाबिज़ होने के बाद भी महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व
बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल)