बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: दिल्ली वासियों के लिए बहुत ही खुश कर देने वाली खबर आयी है क्योंकि दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 अगस्त से खोलने का फैसला लिया जा सकता है, आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण से स्थिति नियंत्रित होने के बाद कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुल चुके हैं और कई राज्यों ने एक अगस्त से शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दे दी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक अगस्त तक स्कूल और कॉलेज (Delhi School or College Reopen Update) खोलने पर कोई निर्णय लिया जा सकता है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Education Minister Manish Sisodia) ने खुद इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस निर्णय पर विचार जानने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के माता-पिता को बुलाया गया. लाखों बच्चों के माता-पिता शिक्षकों से मुलाकात कर चुके हैं. अभिभावकों की इच्छा है कि स्कूल खोले जाने चाहिए. सिसोदिया ने कॉलेज के छात्रों से भी मुलाकात की, जिनका पहला और अब दूसरा साल भी घर में बैठे बीत रहा है. वो भी चाहते हैं कि शिक्षण संस्थान खोल दिए जाएं.
डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल-कॉलेज खोलने के संकेत देते हुए बुधवार को ट्वीट कर इस संबंध में छात्रों के अभिभावकों विचार मांगे. इसमें बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक 12,000 लोगों ने शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में अपने विचार दिए हैं. इस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक संकेत देते हुए ट्वीट किया.
उन्होंने कहा- क्या दिल्ली में अब स्कूल खुलने चाहिए? मैंने आज (बुधवार) दोपहर 2 बजे बच्चों, पेरेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल्स से सुझाव मांगे. 5 बजे तक 5000, 8 बजे तक 10,000 और 9:30 बजे तक 12,000 सुझाव मिले. क्या लगता है? इतनी जबरदस्त भागीदारी क्या इशारा कर रही है?
जिन लोगों ने शिक्षा मंत्री को अपने जवाब भेजे हैं, उनमें से अधिकतर ने स्कूल और कॉलेज खोले जाने का पक्ष लिया. एक ईमेल कर लिखा कि जितना जल्दी हो सके दिल्ली के स्कूलों को खोल दिए जाएं. एक जवाब में कहा गया कि कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षण संस्थान खोल दिए जाएं.
अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल व वेब न्यूज़ पोर्टल)