November 15, 2024
Nepal

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: नेपाल में मूसलाधार बारिश से हालात बेहद खराब हैं और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे अभी तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं. बाढ़ से कई घरों और इमारतों में भी पानी भर गया है (Nepal Heavy Rains). इस बात की जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी है. सेंट्रल नेपाल का सिंधुपालचौक जिला भारी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है. ये जिला राजधानी काठमांडू से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां मेलामची नदी बहती है.

सभी सात मौत सिंधुपालचौक में दर्ज की गई हैं. मृतकों के शव मंगलवार रात बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि करीब 50 लोग अब भी लापता हैं (Sindhupalchok Flood). इनमें से अधिकतर लोग मेलामची ड्रिंकिंग वॉटर प्रोजेक्ट के लिए काम करते हैं. फेसबुक पर स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री शेर बहादुर तमांग (Sher Bahadur Tamang) ने लिखा है, ‘मेलामची और इंद्रावती नदी में बाढ़ आने से 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. बाढ़ से मेलामची ड्रिंकिंग वॉटर प्रोजेक्ट, तिंबू बाजार, चानौते बाजार, तालमरंग बाजार और मेलामची बाजार में बांध को भी क्षति पहुंची है.’

भारी बारिश में कई पुल ढहे
इन मौतों के अलावा सिंधुपालचौक में दो कंक्रीट मोटर पुल और करीब पांच से छह निलंबित पुल भी ढह गए हैं. कृषि भूमि और मछली फार्म भी जलमग्न हो गए हैं (Nepal Flood Updates). हेलांबु शहर में पुलिस चौकी जलमग्न हो गई है. मेलामची नदी के पास बसीं 300 से अधिक झोपड़ियां बह गई हैं. लामजंग जिले में करीब 15 घर बह गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जिले के निचले इलाकों में स्थित 200 घरों को खतरा है.

राहत एवं बचाव कार्य जारी
सिंधुपालचौक के मुख्य जिला अधिकारी अरुण पोखरियाल ने कहा कि नेपाल पुलिस, सेना और सशस्त्र बलों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. सेना ने इमारतों के ऊपर फंसे लोगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया है. अधिकारियों का कहना है कि अधिक बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण भारी नुकसान पहुंच रहा है (Nepal Flood Affected Districts). सेंट्रल नेपाल के बागमती और लामजंग प्रांतों में सोमवार शाम के बाद से लगातार बारिश हो रही है.

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply