अजय शास्त्री
संपादक, बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)
नई दिल्ली: आपको बता दें, कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में समाज को समय-समय पर जागरूक करते रहना चाहिए, सर्वज्ञ पांडेय के मुताबिक- इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है। आप में से बहुत से लोगो को इसके बारे में पता होगा लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होंगे जिन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होगा। आज में इस गोष्ठी के माध्यम से आप सभी को एड्स के प्रति जागरूक करने की कोशिश करूँगा।हम सभी जानते है कि पूरी दुनिया भर में एड्स के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर साल 1 दिसम्बर को एड्स दिवस मनाया जाता है। आज के दिन हर गैर सरकारीए सरकारी संगठनोंए संगठनोंए नागरिक समाज और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगो को जागरुक करने के लिए कई आयोजन किये जाते हैए जिससे लोग एड्स के प्रति और भी जागरूक रहे। एड्स फैलने के कारण असुरक्षित यौन संबंध इसका सबसे प्रमुख कारण हैए इससे एड्स के वायरस एड्स ग्रस्त व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में तुरंत प्रवेश कर जाते हैं।बिना जाँच का खून मरीज को देना भी एड्स फैलाने का माध्य होता है। खून के द्वारा इसके वायरस सीधे खून में पहुँच जाते हैं और बीमारी जल्दी घेर लेती है। आज एड्स जाँच केन्द्र देश के गिने.चुने स्थानों पर ही हैंए कितने लोग अपना टेस्ट कराकर खून दान करते होंगेघ्नशीले पदार्थ लेने वाले लोग भी एड्स ग्रस्त होते हैंए वे एक.दूसरे की सिरींज.निडिल वापरते हैंए उनमें कई एड्स पीड़ित होते हैं और बीमारी फैलाते हैं।यदि माँ संक्रमित है एड्स सेए तो होने वाला शिशु भी संक्रमित ही पैदा होता है। इस प्रकार ट्रांसप्लांटेशन संक्रमण से भी एड्स लगभग 60 प्रतिशत तक फैलता है। बाकी बचा 40 प्रतिशत माँ के दूध से शिशु में पहुँच जाता है।एड्स के लक्षण एड्स के कोई खास लक्षण नहीं होतेए सामान्यतः अन्य बीमारियों में होने वाले लक्षण ही होते हैंए जैसे. वजन में कमी होनाए 30.35 दिन से ज्यादा डायरिया रहनाए लगातार बुखार बना रहना प्रमुख लक्षण होते हैं।एचआईवी नामक विषाणु सीधे श्वेत कोशिकाओं पर आक्रमण कर शरीर के अंतस्थ में उपस्थित आनुवंशिक तत्व डीएनए में प्रवेश कर जाता हैए जहाँ इनमें गुणात्मक वृद्धि होती है। इन विषाणुओं की बढ़ी हुई संख्या दूसरी श्वेत कणिकाओं पर आक्रमण करती है।हर बार की तरह इस बार भी एड्स दिवस को एक नये थीम के साथ मनाया जायेगा।
यह गोष्ठी प्रदेश प्रवक्ता सर्वज्ञ पाण्डेय जी कार्यालय बड़ी बगिया सलोरी में हुई।
इस गोष्ठी उपस्तिथ रहे . आदित्य अग्निहोत्री,सुमित द्विवेदी,प्रतीक सिंह,डी पी, राहुल पांडे,आदर्श सोलंकी,मनीष रावत,विकास पटेल, शिवपाल, शालिग्राम कुशवाहा, विनीत पाण्डेय,अखिलेश, सौरभ आदि गढ़मान्य मौजूद रहे।