November 16, 2024
Lucknow

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

लखनऊ बी.सी.आर.न्यूज़।
उत्तर प्रदेश के लुटेरे पुलिस कप्तान मणि लाल पाटीदार द्वारा हर महीने 6 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर गोली मरवा देने वाले व्यापारी की कल शाम मौत हो गयी है, जिसके बाद इस लुटेरे आईपीएस अफसर के खिलाफ अब हत्या और लूट की गंभीर धाराओं में कार्यवाही होगी जिसमे पाटीदार के लिए बच पाना अब संभव नहीं होगा। पाटीदार के खिलाफ खनन के क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और रिश्वत मांगने का आरोप लगा था , जिसके बाद पाटीदार को निलंबित कर दिया गया था।
दरअसल महोबा के एक गिट्टी व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने 8 सितम्बर को एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया था कि महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार ने उसे अपने दफ्तर में बुलाया था और कहा था कि हर महीने 6 लाख रुपये उन्हें दे अन्यथा वे उसे और उसके परिवार को इतने झूठे मुकदमे में फंसा देंगे कि वो गिनती भी नहीं कर पायेगा , त्रिपाठी ने बताया कि इसके बाद उसने जून व जुलाई में पाटीदार को 6-6 लाख रुपये दिए भी लेकिन फिर नहीं दे पाया जिसके बाद उसे कई पुलिसकर्मी जान से मारने की धमकी दे रहे है। महोबा के कबरई निवासी इंद्रकांत त्रिपाठी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखने के साथ ही एक वीडियो जारी किया था जिसमे त्रिपाठी ने महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था कि वह क्रेशर चलाने के एवज में हर महीने छह लाख रुपये मांग रहे हैं। उन्हें जून व जुलाई की रकम दे दी गई थी लेकिन जब उन्होंने एसपी को बताया कि वह घाटा होने के कारण आगे रुपये नहीं दे सकेंगे तो उन्हें डराया धमकाया गया। उन्होंने खुद एसपी को बताया कि वह आगे रकम नहीं दे सकेंगे। इस पर एसपी के कहने पर उनके कार्यालय में तैनात सिपाहियों ने डराया धमकाया। उन्होंने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वह छोटी-छोटी बातों पर रकम मांगते हैं। इन्द्रकांत के इस वीडियो के मीडिया में तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री ने पाटीदार को सस्पेंड कर दिया था ,पाटीदार के सहयोगियों पुलिस कर्मियों को भी निलंबित करके पाटीदार के खिलाफ विजिलेंस जांच भी शुरू करा दी थी।
मणिलाल पाटीदार के खिलाफ पहले भी लगातार धन उगाही की शिकायतें मिल रही थीं। एक अन्य मामले में बांदा के सिपाही राज कुमार कश्यप ने लखनऊ स्थित पीपी पाण्डेय इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के मैनेजर अमित तिवारी को फोन कर धमकाया कि वह महोबा के एसपी से तुरंत मिल लें वर्ना उनकी गाड़ियां महोबा में चलने नहीं दी जाएंगी। यह कंपनी बुदेलखंड एक्सप्रेस वे में गिट्टी सप्लाई का काम कर रही है। शासन के निर्देश पर चित्रकूट रेंज के आईजी द्वारा अमित पाण्डेय के आरोपों की जांच की गई, तो उन्हें सही पाया गया। यही नहीं,एसपी के आदेश पर अमित तिवारी की कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी ढंग से एफआईआर दर्ज की गई। आईजी चित्रकूट रेंज की जांच में पाया गया कि ऐसा एसपी को रकम न देने के कारण द्वेषवश किया गया। आईजी की रिपोर्ट पर शासन ने एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए थे।
इसके बाद 8 सितंबर को रात में जब इंद्रकांत त्रिपाठी बांदा जा रहे थे तभी गौहरी खेड़ा के पास उन्हें गोली मार दी गई। त्रिपाठी ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि एसपी उन्हें गोली लगवा सकते है। इन्द्रकांत की ये बात पूरी तरह सही भी साबित हो गयी थी और गोली मार दी गयी थी, आज देर शाम त्रिपाठी की मौत भी हो गयी है। मणिलाल के खिलाफ इन्द्रकांत पर गोली चलवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था, लेकिन अब मृत्यु के बाद पाटीदार के खिलाफ हत्या और लूट के आरोप में कार्यवाही होगी।
भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करने वाली योगी सरकार में ज़बरदस्त लूट-खसोट की बढ़ रही शिकायत के बाद अब सीएम योगी सख्ती के मूड में आ गए लग रहे है, इसीलिए उन्होंने पिछले एक हफ्ते में ही प्रयागराज और महोबा के पुलिस कप्तान को सस्पेंड करने के बाद आज उन दोनों आईपीएस अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए थे, जिसमे इन दोनों की संपत्ति की भी जांच कराई जायेगी। सूत्रों के अनुसार अभी तीन और आईपीएस अफसर कार्यवाही की जद में आ सकते है जिनके बारे में भी गंभीर शिकायत मिली हुई है। मुख्यमंत्री अब किसी को बख्शने के मूड में नहीं लग रहे है।मुख्यमंत्री के आदेश पर डीजीपी ने लखनऊ के हज़रत गंज थाने में मणिलाल पाटीदार और दो कोतवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था इन पर आर्थिक अपराध के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पाटीदार मुज़फ़्फरनगर में सीओ नयी मंडी रह चुका है और ज़िले में एसपी के रूप में महोबा पहला चार्ज मिला था। इसी बीच इन्द्रकांत त्रिपाठी का एक और ऑडियो जारी हुआ है जिसमे इन्द्रकांत किसी अन्य व्यापारी से बात कर रहे है कि एसपी के साथ ही डीएम भी हर महीने 5 लाख रुपये मांग रहे है,इसके अलावा अन्य को जो देने होंगे ,15 -16 लाख हर महीने कहाँ से दे। इसी बीच इन्द्रकांत त्रिपाठी के भाई रविकांत ने मणिलाल की गिरफ्तारी की मांग की है, इन्द्रकांत की भतीजी ने भी एक वीडियो जारी करके अपने परिवार की जान पर खतरा बताया है। उधर महोबा में कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद कबरई कस्बे में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी को तैनात कर दिया गया है। एडीजी इलाहाबाद जोन प्रेमप्रकाश और चित्रकूटधाम के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण कस्बे में कैम्प करके हालात की लगातार समीक्षा कर रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गोली लगने के कारण अपनी कार में

Leave a Reply