विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)
मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार बढ रहे कोरोना के कहर के बीच आज एक बड़े अधिकारी के कोरोना के चपेट में आने की खबर सामने आई है। वहीं जानकारी के अनुसार जनपद के एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। एसपी सिटी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। एसएसपी कार्यालय के अधिकतर दफ्तरों में आज ताले लटके हुए दिए ।
वहीं दूसरी तरफ शहर कोतवाल अनिल कपरवाल और नई मंडी कोतवाल योगेश शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ चुके है, ज़िले में पुलिस अफसरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि, मुजफ्फरनगर जनपद में आज कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं। जनपद में आज 51 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज 82 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें चार मरीजों के आरटीपीसीआर, एक के ट्रूनेट, 63 के रैपिड टेस्ट तथा 14 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब से हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें उत्तरी सिविल लाइन से एक, रामलीला टिल्ला से एक, नई मंडी से एक, तीन लक्ष्मण विहार, एक सिविल लाइन, एक सर्कुलर रोड, एक मुजफ्फरनगर सैनी, एक जनकपुरी, एक इंदू वाटिका, दो नवाबगंज तथा एक लद्धावाला से है। इसके अलावा बरला से दो, रेता नगला से एक, गांधीनगर से एक, शांति नगर से एक, गुड मंडी से एक, ओम पैराडाइज से एक, ककरौली से एक, छछरौली से दो, यूसुफपुर से एक, बहुपुरा से चार, तहसील जानसठ से एक, बेहड़ा थ्रू से एक, टोडा से एक, दभेडी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, बहेड़ी से एक, सैदपुरा बधाई कला से एक तथा मरियमपुरा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्र में मुजफ्फरनगर से एक, पटेलनगर से पांच, रैदासपुरी से एक, बालाजी मंडी मुजफ्फरनगर से दो, एसबीआई आर्य समाज रोड से 3, जसवंतपुरी से दो, गौशाला नदी रोड से एक, प्रेम विहार से एक, खादरवाला से एक, आनंदपुरी से एक, आर्यपुरी से दो, सराफा बाजार से एक, जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर से एक, मुस्तफाबाद से एक, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक, आवास विकास से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क से एक, अभीपुरा से एक, रामलीला टिल्ला से एक, आबकारी रोड से 2, शास्त्री नगर से एक, नई मंडी से, दो वाल्मीकि बस्ती से एक, नोर्थ सिविल लाईन से दो, साउथ सिविल लाइन से एक, सर्कुलर रोड स्थित पीएनबी से एक, कृष्णापुरी से एक, रामपुरी से दो, श्याम विहार से एक तथा संतोष विहार से एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 51 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 1921 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।।