November 15, 2024
Ateek Ahemad

विनुविनीत त्यागी
बीसीआर न्यूज़

  1. बड़ी खबर: योगी बाबा का फिर से चला यूपी में बुलडोजर: योगी सरकार अपराधियों को बख्शने के मूड में नही, मुख़्तार अंसारी की अवैध बिल्डिंग गिराई गई
  2. ये इमारतें मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम दर्ज है. एलडीए ने 11 अगस्त को इमारत ढहाने का आदेश दिया था

गौरतलब है कि यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी और उससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसती जा रही है। पूर्वांचल से लखनऊ तक मुख्तार से जुड़े लोगों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरूवार को बड़ी कार्यवाही करते हुवे लखनऊ के डालीबाग में बने अंसारी के परिवार से जुड़ी दो इमारतों को पर गिरा दिया गया।
ये इमारतें उनके बेटों के नाम दर्ज है। एलडीए ने 11 अगस्त को इमारत ढहाने का आदेश दिया था,इसके लिए 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 20 से जेसीबी लगाई गई।
जानकारी के अनुसार मकान गिराने की खबर मिलते ही वहां कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया जिसे ढाई सौ से ज्यादा पुलिस बल ने खदेड़ दिया जिसके बाद बुलडोजर से बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह दोनों बिल्डिंग पहले मुख्तार की मां के नाम था, गलत तरीके से रजिस्ट्री कराई गई थी. यह प्रॉपर्टी यानी 1956 से पहले पाकिस्तान गए लोगों की है। इसमें बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर इसे तोड़ा गया है।यही नहीं प्रशासन बिल्डिंग के तोड़ने का खर्चा, व अब तक का किराया भी वसूलेगी। इस निर्माण के लिए जिम्मेदार रहे तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।”
गुरुवार सुबह 7 बजे एलडीए और पुलिस की टीम डालीबाग पहुंची इस दौरान 20 से ज्यादा जेसीबी मशीनों को भवन को गिराने में लगाया गया, सबसे पहले टीम ने दो टावर के मेन गेट का ताला तोड़कर उसको जमींदोज किया और वहां बने निर्माण से सामान निकाल दिया गया।
वहीं अब पर अब योगी बाबा की पुलिस मुख्तार अंसारी और उससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसती जा रही है। यूपी में पूर्वांचल से लखनऊ तक मुख्तार से जुड़े लोगों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है ।।

Leave a Reply