November 15, 2024
NIshikant Kamat-1

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

मुम्बई ब्यूरो || आज एक और दुखद समाचार ने हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग को हिलाकर रख दिया, आज फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत, जो कि दृश्यम और मदारी जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे, उनका आज हैदराबाद में निधन हो गया। फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था क्योंकि निशिकांत काफी लम्बे समय से लिवर की बीमारी और अन्य कई संक्रमणों से ग्रस्त थे।
आज सुबह से ये कयास लगाए जा रहे थे कि डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है. कई न्यूज़ भी इस तरह से प्रसारित हुई मगर अस्पताल कि और से कोई भी प्रेस नॉट जार नहीं किया गया था जिस वजह से इस खबर को झूठी माना जा रहा था, मगर अब अस्पताल की तरफ से एक प्रेस नोट जारी कर निशिकांत कामत के निधन की औपचारिक घोषणा कर दी गयी है क्योंकि कुछ समय से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. वे हैदराबाद के Asian Institute of Gastroenterology में एडमिट थे. बताया जा रहा था कि निशिकांत को ICU में रखा गया है और उनकी स्थिति क्रिटिकल लेकिन स्थिर है.

इससे पहले अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था, “श्री निशिकांत कामत (50 वर्ष, पुरुष) को 31 जुलाई को पीलिया और पेट की गड़बड़ी के साथ एआईजी अस्पताल, गचीबौली, हैदराबाद लाया गया था। उन्हें क्रोनिक लिवर रोग और अन्य कई संक्रमणों का पता चला है। जैसे गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर आदि, निशिकांत उसी वक़्त से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की देखरेख में निरंतर निगरानी में थे। ईशवर उनकी आत्मा को शांति दे।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply