अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)
मुंबई|| निशिकांत कामत की मौत की खबर ने बॉलीवुड में एक बार फिर हलचल मचा दी है, मगर मिलाप जावेरी द्वारा इस खबर का खंडन किया गया है, जावेरी के मुताबिक निशिकांत कामत हॉस्पिटल में भर्ती है और लंबे समय से लिवर की बीमारी से जूझ रहे है, वैसे ऐक्टर और डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाजुक बनी हुई है। निशिकांत कामत बॉलिवुड में ‘दृश्यम’, ‘मदारी’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।
मिलाप जावेरी ने बताया, ‘बिल्कुल अभी किसी से बात हुई जो निशिकांत के पास हॉस्पिटल में है। उनका निधन नहीं हुआ है। हां, यह सच है कि उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। लेकिन वह अभी तक जीवित हैं।’
बता दें कि निशिकांत कामत बॉलिवुड में ‘दृश्यम’, ‘मदारी’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। इससे पहले निशिकांत को 31 जुलाई 2020 को पीलिया और पेट फूलने की समस्या के बाद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पता चला है कि वह लिवर सोरायसिस और सेकंडरी इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं।