November 15, 2024
Sanjay Dutt

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर (मुंबई): बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग्स कैंसर होने की खबर सामने के बाद उनके परिवार में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा था कि वह अपने इलाज के लिए अमेरिका जाना है मगर मुंबई दंगों में आरोपी होने के कारण अमेरिका का वीजा नहीं मिल सकता, जिससे संजय दत्त का अमेरिका जाना मुश्किल हो सकता है। बीसीआर न्यूज के मुताबिक संजय दत्त के पास अमेरिका का वीजा नहीं है। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि वह वीजा हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
बीसीआर न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका के मेमोरियल स्लोआन केटरिंग कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए जा सकते हैं, लेकिन पेंच यह है कि संजय दत्त के पास अमेरिका का वीजा नहीं है और वह मुम्बई ब्लास्ट में दोषियों और सजायाफ्ता मुजरिमों में शामिल हैं।
ऐसे में संजय दत्त मेडिकल ग्राउंड पर अमेरिका का वीजा पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें अमेरिका में इलाज कराने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह फिर दूसरे विकल्प के रूप में इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। मगर इस खबर को लेकर परिवार ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।
आपको बता दें कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर होने की खबर मिलते ही उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई से एक विशेष विमान से सीधे मुम्बई पहुंच गई हैं। वह मार्च महीने से ही देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के कारण दुबई में फंसी हुई थीं, लेकिन अब वह मुंबई लौट आई हैं।
लेकिन अब देखना ये है कि संजय दत्त को अमेरिका जाने का वीजा मिलता है या फिर सिंगापूर का।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply