भारत-पाक:कारगिल युद्ध, टाइगरहिल पर कब्जे की कहानी परमवीर चक्र विजेता की जुबानी, जानें क्या हुआ था वह वक्त
बीसीआर न्यूज़: कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र प्राप्त सुबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने कारिगील युद्ध में कुछ आप बीती हैरत अंगेज बाते बताते हुए बताया कि, हम टाइगर हिल से 50 से 60 मीटर की दूरी पर केवल पाक सैनिकों को भनक लग गई और उन्हें पता लग गया हम कब्जे वाले इलाके में हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। हम जो जगह पर खड़े थे अगर उससे एक कदम आगे बढ़ाते तो तब भी मरना पक्का था।
कारगिल की लड़ाई में भारत ने 1999 में पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला दिया था। पाकिस्तान को इस युद्ध में मुँह की खानी पड़ी थी। पाकिस्तान के धोके का जवाब भारत ने बखूबी दिया जिसको याद कर दुश्मन देश आज भी थर-थर कांप उठता था। 5 जुलाई, 1999 के दिन कारगिल युद्ध के दौरान 1999 में एक 19 वर्षीय लड़के ने 17 गोलियां खाकर भी देश का सिर काटने के लिए दिया था। इस युवा का नाम ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव है । यादव ने टाइगर हिल पर पाक के कब्जे की कहानी का जिक्र किया है। उन्होंने एक जर्सी वेबसाइट से बात करते हुए उस पूरे विवरण का जिक्र किया है जिसमें 17 गोलियां खाने के बावजूद वह टाइगर हिल पर तिरंग लहराने में कामयाब हुए थे।
उन्होंने बताया कि ‘लगभग 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित टाइगर हिल दुश्मन के कब्जे में था। 18 ग्रेनेडियर यूनिट को इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई थी। लेफ्टिनेंट खुशहाल सिंह कुल 21 जवानों के साथ इसे लीड कर रहे थे। दुश्मन ऊंचाई पर मौजूद थे और वह हमारी हर एक हरकत को देख सकते थे। 2 जुलाई की रात हमने चढ़ाई शुरू की थी। ‘
योगेंद्र सिंह यादव ने आगे बताया ‘दुश्मन की हम पर नजर थी इसलिए हम रात में चढ़ते और पूरे दिन पत्थरों में छिपे रहते हैं। हम भूके-प्यासे रस्सियों के सहारे एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान जैसे ही पाक सेना को भनक लगी की हम टाइगिर हिल की तरफ आ चुके हैं तो उन्होंने ताथतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद कुछ युवा नीचे ही रह गए और हम सात जवान ऊपर की तरफ थे। ‘
वह आगे बताते हैं ‘चार जुलाई की रात को हमने एकबार फिर बचे हुए रास्ते को कवर किया और जैसे ही हमें दुश्मन के दो बंकर नजर आए वैसे ही हमने फायरिंग शुरू कर दी। हम टाइगर हिल से 50 से 60 मीटर की दूरी पर केवल पाक सैनिकों को भानक लग गए और उन्हें पता लग गया हम कब्जे वाले इलाके में हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। हम जिस जगह पर खड़े थे अगर वह एक कदम आगे बढ़ाते तो तब भी मरना पक्का था और पीछे एक कदम करने पर भी यह सुनिश्चित होता है।
परमवीर च्रक विजेता यादव आगे बताते हैं कि, ‘हमने सोच रखा था कुछ भी हो जाए दुश्मन को नुकसान पहुंचाकर ही रहेंगे। मृत्यु निश्चित तो थी ही। 5 जुलाई की सुबह हम उनके बंकर में घुस गए और इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। हम छिपे रहे। जो जवान हमारे नीचे थे, हमने एम्यूनेशन मांगे और वे दिए गए। हम इतने लाचार थे कि एक कदम दूर पड़े एम्यूनेशन को उठा नहीं सकते क्योंकि दुश्मन हम पर नजर बनाए हुए थे। फायरिंग के बाद पाकिस्तान के 10 से 12 जवान यह जानने के लिए निकले की भारत के कितने जवान हैं और वह मरे या नहीं। ‘
उन्होंने आगे बताया, ‘हम इस पल का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह हमारे पास आया है हमने फायरिंग शुरू कर दी। उनके एक दो सैनिक ही जिंदा बचे थे और बाकी को हमने मौत के घाट उतार दिया था। उनके बचे सैनिकों ने ऊपर जाकर सूचना दी। जिसके बाद जवाब (ग्रेनेड), पत्थर फेंके गए हमारे सैनिकों के हाथ टूट गए और आतंकवादियों के कट गए। ‘
वह आगे बताते हैं, ‘फायरिंग और ग्रेनेड दागते हुए.
पाकिस्तानी सेना के जवान हमारे करीब आ गए और पलभर में मेरे साथी जवान शहीद हो गए। इस दौरान मैं भी मरने का नाटक करने लगा। दुश्मन ने मुझे हाथ पर गोली मारी लेकिन मैंने कुछ भी बचना नहीं दिया और चुपचाप दर्द सहन करता रहा। इसके बाद उनके एक सैनिक ने मुझे सीने पर गोली मारी लेकिन मेरे पॉकेट में रखे सिक्कों से वो गोली टकरा गई और मैं जिंदा हो गया। इस दौरान एक जवान आगे आया और मैंने ग्रेनेड दाग दिया। इसके बाद पाक सेना ने यह समझ कर भाग लिया कि भारतीय आर्मी की दूसरी इकाई ने अटैक कर दिया है। इसके बाद एक नाले से लुढ़कते हुए नीचे पहुँचे। वहाँ से मेरा साथी आया और मुझे उठाकर ले गया। जब मैं होश में आया तो मैं एक अस्पताल में था।।