गज़ब: महाराष्ट्रा के पुणे में कोरोना मरीज का हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर घर वापसी पर DJ बजाकर जबरदस्त स्वागत,15 लोगो पर हुआ केस दर्ज
4 जुलाई 2020
चांदनी पाठकमहाराष्ट्र*
विनुविनीत त्यागी
(ब्यूरोचीफ बी.सी.आर न्यूज़)
पुणे: महाराष्ट्रा।
ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य उमेश उर्फ टक्या कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किए गए थे
गुरुवार को वे ठीक होकर घर लौटे तो उनके समर्थकों और परिवार के सदस्यों ने डीजे बजाकर जश्न मनाया
महाराष्ट्र -पुणे,संक्रमण काल में अति उत्साह कैसे जेल की हवा खिला सकता है इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला पुणे में। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौटा तो उसके परिवार के सदस्यों ने बैंड बाजा और फूलों की बारिश कर उसका स्वागत किया।
पुणे से सटे लोनी कालभोर इलाके में ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य उमेश उर्फ टक्या कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किए गए थे। गुरुवार को वे ठीक होकर घर लौटे तो उनके समर्थकों और परिवार के सदस्यों ने डीजे बजाकर जश्न मनाया और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर जमकर डांस किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद लोनी पुलिस ने उमेश के परिवार और गांव के 15 लोगों पर राष्ट्रीय महामारी कानून की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।।