उत्तर प्रदेश कानपुर एनकाउंटर अपडेट: कानपुर एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल प्रभाव से लिया संज्ञान, एडीजी लॉ एण्ड आर्डर कानपुर रवाना..
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत से कूदने के बाद बदमाशों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा को घेरकर घर के अंदर मारी गोली.
3 जुलाई 2020
अनूप शुक्ला-लखनऊ
विनुविनीत त्यागी
(टीम बीसीआर न्यूज)
लखनऊ: कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले और आठ जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कर्मियों की शहादत को नमन करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाल अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव (ग़ृह) अवनीश अवस्थी से संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। घटना की निगरानी के लिए कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।
यूपी के डीजीपी बोले
पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में कहा है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी थी। जेसीबी लगा दिया, जिससे वाहन पुलिस के वाहन बाधित हो गये है। फोर्स के उतरने के बाद बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलिया चला दी है। जवाबी फायरिंग हुई और इसमें सीओ समेत पुलिस के आठ जवान शहीद हो गये। सात पुलिस कर्मी घायल है।
कानपुर देहात की सीमाएं सील, तीन बदमाश मारे जाने की खबर
डीजीपी ने यह भी बताया कि घटना के बाद कानपुर देहात की सीमाओ को सील करके पुलिस की दबिश जारी है। यूपी एसटीएफ इस मामले में पहले से ही काम कर रही है। कानपुर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर है।
सूत्रों की मानें तो इस घटना के बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने कमान संभाल ली है। तीन बदमाश मारे जाने की खबर है। पुलिस ने पूरे गांव को चारों तरफ से घेरा हुआ है। पुलिस एनकाउंटर अभियान चला रही है। यह भी बताया जा रहा है कि अभी विकास दुबे और उसके साथी गांव छोड़कर भागने में सफल नहीं हुए हैं।।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत से कूदने के बाद बदमाशों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा को घेरकर घर के अंदर मारी गोली.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके साथियों ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को गोली मारकर शहीद कर दिया। बताया जा रहा है कि सीओ देवेन्द्र मिश्रा हिस्ट्रीशीटर के घर की छत पर पहुंच गये थे और उसे सरेंडर करने को कहा तो वह गोली बरसाने लगा। इस पर सीओ जान बचाकर छत से कूद गये, पर नीचे मौजूद बदमाशों ने उन्हे धर दबोचा और घर के अंदर खींचकर सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं साथ में रहे एक सिपाही को तो पीट-पीट कर मार डाला गया।
चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरु गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गयी कई थाना की फोर्स जैसे ही देर रात गांव के पास पहुंची तो बदमाशों ने रास्ते में जेसीबी लगाकर पुलिस का रास्ता रोक दिया। इस पर टीम की अगुवाई कर रहे बिल्हौर सीओ देवेन्द्र मिश्रा फोर्स लेकर पैदल ही गांव की ओर कूच कर गये। फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घर घेर लिया और सीओ पड़ोस के मकान से विकास की छत पर जा पहुंचे और सरेंडर करने को कहा। इस पर विकास दुबे और उसके साथियों ने एके 47 से अधाधुंध फायरिंग कर दी।
अधाधुंध फायरिंग से सीओ जान बचाकर छत से कूद गये और नीचे मौजूद बदमाशों ने उन्हे पकड़ लिया। इस पर मौजूद एक पुलिस कर्मी भी जा भिड़ा।
बदमाशों की संख्या अधिक होने के चलते सीओ और सिपाही कुछ भी नहीं कर सके और बदमाशों ने दोनों को मकान के अंदर खींच ले गये। बदमाशों ने सीओ के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी और जो सिपाही सीओ को पकड़ने के दौरान भिड़ गया था उसे पीट-पीट कर मार डाला गया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस और एसटीएफ घटना स्थल से लेकर कई गांवों को पूरी तरह से घेर रखा है और संभावना है कि मुठभेड़ में बदमाश मार गिराये जाएंगे।।