बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल. लोगों को धमकाने और उनके साथ धोखाधड़ी करने के मामले में इनका नाम सुनाई दे ही जाता है. अब इनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है. क्योंकि इन्होंने एक प्रोड्यूसर को जो उधार के पैसे चुकाने के लिए चेक दिया था, वो बाउंस हो गया. मामला कोर्ट गया. वहां सुनवाई हुई. अमीषा को समन भेजा गया. पर वह कोर्ट में नहीं आईं. इसलिए कोर्ट ने ये पैंतरा अपनाया है. और ये कोर्ट है, गदर फिल्म नहीं. गदर में तो सन्नी देओल ने पानी का नल उखाड़कर पूरी पाकिस्तानी आर्मी को बर्बाद कर दिया था, लेकिन इस रियल लाइफ में पुलिस अमीषा पटेल को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.
पूरा मामला जानिए-
प्रोड्यूसर अजय कुमार. इन्होंने अमीषा को फिल्म देसी मैजिक के लिए तीन करोड़ रुपए उधार दिए थे. जब पैसा मांगते थे, तो अमीषा बात टाल देती थीं. कोई सही जवाब नहीं देती थीं. जिस फिल्म के लिए पैसा लिया था, वो ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बाद अजय कुमार ने फिर पैसे मांगे, तो अमीषा ने ढाई करोड़ का चेक दिया. और जब वो चेक अजय बैंक में ले गए, तो वो बाउंस हो गया. फिर इसी मामले में अजय ने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस कर दिया था. जो अब रांची कोर्ट में चल रहा है.
बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): अजय का कहना है कि केस करने के बाद से उन्होंने अमीषा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की पर उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. उन्हें कोर्ट की तरफ समन भी भेजा गया. पैसों को लेकर कोर्ट में सुनवाई भी चलती रही, पर अमीषा का कुछ अता-पता नहीं चला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा और भी लोगों को धमकियां दे चुकी हैं. उन पर धोखाधड़ी का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी इन पर केस हो चुके हैं. मामला इसी साल यानी फरवरी,2019 का ही है. जब एक इवेंट में अमीषा को आना था. उसके लिए कथित तौर पर उन्हें 11 लाख रुपए भी दिए गए थे. पर बाद में अमीषा ने आने से मना कर दिया था. और ऊपर से दो लाख रुपए की डिमांड भी कर रहीं थीं. इन सब के बाद कंपनी के ओनर ने अमीषा और अन्य 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस किया था.
हाल ही में अमीषा बिग बॉस 13 में एक गेस्ट के रूप में नज़र आईं थीं. इन्हें घर का मालकिन बनाया गया था, जो समय-समय पर आकर घरवालों से टास्क करवाएंगी. हालांकि पहले दिन करवाए गए टास्क के बाद इन्हें काफी ट्रोल किया गया था.