November 15, 2024
ABP FARJI ID

बीसीआर न्यूज़ (इलाहबाद/उत्तर प्रदेश): इलाहाबाद में ABP न्यूज़ की फर्जी माइक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने वाले चार लोग पकड़े गए। पकड़े गए चारों लोग लखनऊ के रहने वाले हैं। ये लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से स्पेशल कवरेज पास होने की धमकी देकर लोगों से मिलते थे। इनके हाथ मे ABP न्यूज़ की फर्जी माइक आईडी होती थी। इलाहाबाद में आज कुंभ मेले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक थी। बैठक खत्म होने के बाद बाइट होने लगी तो इन लोगों ने भी ABP न्यूज़ की फर्जी आईडी लगाई। ये लोग कांग्रेस का झंडा लगी हुई इंडिगो कार नम्बर UP32 BU 6512 से सुबह ही परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मिलने पहुंचे थे।

ABP FARJI ID

मुलाकात न होने पर यह लोग रुके हुए थे। एबीपी न्यूज के अथराइज्ड पत्रकार मोईन जी द्वारा टोके जाने पर इन्होंने धमकी दी और खुद को ABP न्यूज़ की सीएम कवरेज टीम का सदस्य बताया। बाकी पत्रकारों ने पुलिस बुलाई तो यह लोग उन्हें भी धमकी देने लगे। बाद में लिखित शिकायत करने पर पुलिस इन चारों को पकड़कर थाने ले आई। अभी इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नही हुई है। पता चला है कि यह लोग पिछले काफी दिनों से यूपी के अलग अलग शहरों में जाकर ABP न्यूज़ के नाम पर वहां वसूली करते हैं। पकड़े गए लोगों में एक गेरुआ कपड़ा पहने हुआ है।

Leave a Reply