January 6, 2025
Audition pic IET-1

बीसीआर न्यूज़ (अलवर/राजस्थान): राजस्थान के अलवर में जनवरी में होने वाले राष्टीय स्तर के फैशन शो के लिये बुधवार को आईईटी कॉलेज कैम्पस में ऑडिशन लिए गए। गुरुवार व शुक्रवार को शांतिकुंज होटल एमजीबी में दोपहर 11 बजे से 5 बजे तक ऑडिशन लिए जायेंगे। टी टाइम म्यूजिक इंड्रस्टी के नेतृत्व में बीसीआर फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। फैशन शो के मुख्य आयोजक के रूप में बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता निदेशक अजय शास्त्री ने बताया कि ऑडिशन में बढ़-चढ़ कर प्रतिभागी भाग ले रहे है। आज 62 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया।

Audition pic IET-1

आयोजक के मुताबिक फैशन शो के लिए ऑडिशन जयपुर, दिल्ली और देहरादून में भी किये जायेंगे। विजयी और बेस्ट मेल फीमेल मॉडल को “मिस्टर एन्ड मिस अलवर” के खिताब से नवाजा जायेगा।

Audition pic IET
इसके साथ ही निर्माता निदेशक अजय शास्त्री की आने वाली हिंदी फीचर फिल्म “कही ऐसा न हो जाये” में काम दिया जाएगा। ऑडिशन जज पैनल में निर्माता/निर्देशक अजय शास्त्री, अभिनेत्री प्रियंका चौहान, अनिल नागर मौजूद रहे।

Leave a Reply