December 26, 2024
Ek Awara

बीसीआर न्यूज़ (सोनू/सीतामढी) जगत जननी माँ जानकी के पावन जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में विक्रम संवत के नए वर्ष 2072 के पावन अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन सम्राट अभिनेता मनोज आर पाण्डेय की दो फिल्मों “इश्क़ दिवाना” और “एक आवारा” का भव्य मुहूर्त संपन्न हुआ। विगत वर्ष 2014 में अपनी फ़िल्म “प्यार होक रही” और “खून भरी हमार मांग” में अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने और तहलका मचाने के बाद एक बार फिर मनोज आर पाण्डेय एमआरपी ग्रुप प्रस्तुत फ़िल्म इश्क़ दीवाना” और एमआरपी ग्रुप व फ्रेंड कंबाइंड क्रिएशन प्रस्तुत फ़िल्म “एक दिवाना” से धमाल मचाने की तैयारी में हैं। फ़िल्म के निर्माता क्रमशः फ़िल्म “इश्क़ दिवाना के दीपक आर पाण्डेय व आशीष झा हैं, जबकि फ़िल्म “एक आवारा” के निर्माता जे. के. गुप्ता व आशीष झा हैं। दोनों हीं फ़िल्म के संगीतकार कुमार मंजुल हैं। छायांकन विजय आर पाण्डेय का है। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में मनोज आर पाण्डेय, अन्वेशा मुखर्जी, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, संकेत जे. सिंह, जसवंत कुमार, अजय सहित कई कलाकार हैं। मुहूर्त के शुभ अवसर पर निर्माता दीपक आर पाण्डेयए जे. के. गुप्ता और आशीष झा ने बताया कि फ़िल्म में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और इमोशन दर्शकों को मिलेगा। जहाँ तक बात एक्शन की है तो सबसे अधिक दर्शकों को एक्शन देखने को मिलेगा क्योंकि फ़िल्म के मुख्य कलाकार एक्शन सम्राट मनोज आर पाण्डेय हैं। वैसे भी जिस फ़िल्म में मनोज आर पाण्डेय रहते हैं एक्शन खुद बखुद उस फ़िल्म में आ जाता है। मुहूर्त के मौके पर निर्माता आशीष झा, दीपक आर पाण्डेय, जे के गुप्ता, लाइन प्रोड्यूसर अलोक चन्दन, एंगल एंटरटेनमेंट यूनिट के सदस्य मौजूद थे। इस फ़िल्म का मीडिया पार्टनर फ़िल्मी डोज जबकि पब्लिसिटी पार्टनर एजे पीआर एजेंसी है। इस फ़िल्म के परचारक सोनू निगम है।

Leave a Reply