January 11, 2025
Bhajan Supaari

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): आर्यवर्थ मीडीया क्रियेशन बैनर के तले बनी फिल्म ” भजन सुपारी ” जिसके निर्देशक सुजीत गोस्वामी निर्माता ईला पांडे, लेखक प्रो. नन्द लाल, संगीत नरेंद्र निर्मला त्रिपाठी, गायक उदित नारायण जिन्होंने कबीर जी का भजन गाया है  रेखा रॉव ,दिव्या कुमार जिन्होने भाग मिल्खा भाग मे गाना गाया है, प्रीत प्रेरना, राहुल पूर्णाकायस्था, मुख्य भूमिका ईला पांडे, सुजीत गोस्वामी जिन्होने कई फिल्मों मे काम किया है जैसे इश्कजादे, बंटी बबली, गैंग ऑफ वासेपुर 2, रांझना, धर्म, और कई सारे टी.वी. शोज मे काम कर चुके हैं । इस फिल्म की कहानी बनारस का एक गायक जो भजन गाता है , जो बहुत ही अच्छा गाता है जब उसके भजन को लोग सुनते है तो लोग उसको मुम्बई जाने के लिये प्रेरित करते हैं । वो मुम्बई आकर बहुत मेहनत करता है और उसके जीवन मे एक ऐसी घटना घटती है जिसकी वजह से उसके अंदर कुछ शक्तिया आ जाती है । ये फिल्म कॉमेडी, सस्पेन्स, हॉरर और रोमन्टिक है ।

Leave a Reply