January 11, 2025
Kisan01

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): तमिलनाडु के किसान जो कर्ज की बोझ से बेसुध होकर महीनों से दिल्ली में नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। कइयों ने आत्म हत्याएं कर लीं। उनकी खोपड़ियां लिए ये किसान दिल्ली में जमे हुए हैं। निर्लज्ज को भी लजा देने वाली ये तस्वीरें न तो केंद्र सरकार को और न तो तमिलनाडु की सरकार को लजवा पा रहीं हैं। सरकारों के साथ मिडिया भी निर्लज्ज बनी बैठी है। चुनाओं में कर्ज माफी की बात को गला फाड़कर बोलने वाले प्रधानसेवक भी …….बने बैठे हैं।

Leave a Reply