May 19, 2024

BCR NEWS (New Delhi): लोगों को मुफ्त डाटा और वॉयस कॉलिंग का ऑफर देने के बाद रि‍लायंस Jio मार्केट में एक और धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी सिर्फ 999 रुपए में अब 4जी फोन लाने जा रही है। यह 31 मार्च तक मार्केट में आ सकता है। ऐसा हुआ तो डाटा और वॉयस कॉल की तरह मोबाइल हैंडसेट इंडस्‍ट्री इंडस्‍ट्री में भी कॉम्पिटीशन बढ़ जाएगा। दूसरी कंपनियां भी सस्‍ते 4जी फोन लाने पर मजबूर होंगी।

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio का लो कॉस्‍ट वॉयस ओवर LTE (Vo LTE) फोन नए तरह का फीचर फोन होगा।

– इसके जरिए कंपनी फ्री कॉलिंग और डाटा से जुड़ी कई फैसेलिटीज दे सकेगी।

– कंपनी इसके जरिए रूरल इंडिया और लोवर इनकम ग्रुप तक अपनी पहुंच बनाने के अलावा डाटा वार में बेहतरीन माइलेज ले सकती है।


क्‍या होंगे फीचर्स –

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में फ्रंट और रियर कैमरा होगा।

– जियो चैट, लाइव टीवी और वॉयस ऑन डिमांड जैसे कई ऐप होंगे। – डिजिटलाइजेशन पर बढ़ते फोकस को देखते हुए इसमें जियो मनी जैसे मोबाइल वॉलेट की फेसेलिटी भी मिल सकती है।

– फिलहाल 999 और 1500 रुपए के 2 फोन कंपनी की ओर से मार्केट में लाने की बात सामने आई है।

– हालांकि, इन दोनों फोन के फीचर में क्‍या अंतर होंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

स्‍मार्टफोन मार्केट को लग सकता है झटका

– एनॉलिस्‍ट की मानें तो Jio का यह लो कॉस्‍ट 4जी फोन भारत में बढ़ते स्‍मार्टफोन मार्केट के लिए झटका साबित हो सकता है।

– उनका अनुमान है कि इसकी लॉन्चिंग के बाद नए साल में स्‍मार्टफोन मार्केट की ग्रोथ में गिरावट आ सकती है।

– ऐसे में पहले से ही नोटबंदी के चलते गिरे स्‍मार्टफोन मार्केट को दोहरा झटका लग सकता है।

Leave a Reply