January 6, 2025
Javed Siddiqui

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): फैशन डिजाइनर से फिल्म निर्माता बने जावेद सिद्दिकी ने अपने म्यूजिकल प्रोजेक्ट ‘बुल्ला’ के धमाकेदार गीत की शूटिंग गोवा के खूबसूरत लोकेशंस पर सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ‘दम मारो दम’ को टक्कर देने वाले इस नशीले गीत की दमदार धुन तैयार की थी वडाली घराने के मशहूर संगीतकार और गायक यश वडाली ने। यह गाना उन्हीं की दमदार आवाज में मुंबई में रिकॉर्ड किया गया था।

गोवा में इस गीत को नृत्य निर्देशक राजेश और संजू ने नीतेश चौधरी और हिना हरवानी की रोमांटिक जोड़ी पर पिक्चराइज किया, जिसमें सिंगर यश वडाली के अलावा दर्जन भर विदेशी डांसर्स ने भी हिस्सा लिया।

‘बुल्ला’ के निर्देशक हैं मयंक राजा, जबकि छायांकन जावेद एहतेशाम का है। मेकअप की जिम्मेदारी शादाब खान ने संभाली, जबकि प्रोडक्शन का काम कुमार शेठ ने पूरा किया। निर्माता जावेद साद्दीकी ने बताया कि हाई टेकनिक के साथ फिल्माए गए इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को फरवरी में रिलीज करने की उनकी योजना है।

Leave a Reply