January 4, 2025
jaylalita-as-a-actress-public-lokpal.slide

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ा है। चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। क्या आप जानते हैं राजनीति से पहले जयाललिता साउथ की फिल्मों की हीरोइन हुआ करती थीं और वो समय था जब जयाललिता के ठुमकों के लोग दीवाने थे।
15 साल की उम्र में जयललिता ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। ‘चिन्नाडा गोम्बे’ नाम की कन्नड फिल्म में जयललिता ने लीड रोल निभाया था।

जयललिता ने लेजेंड्री एमजी रामाचंद्रन के साथ 28 से ज्यादा फिल्में की थी।
एमजी रामाचंद्रन और जयललिता के अफेयर की खबरें भी आईं थी हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया था।

जयललिता ने सुपरस्टार शिवाजी गणेशन के साथ भी काम किया था।
फिल्मों के बाद जयललिता राजनीति में आ गईं। कुछ महीनों पहले आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में उनको अपनी सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी थी।

Leave a Reply