January 9, 2025
notes-1-580x395

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): पीएम मोदी ने आज भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने बताया आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट बेद हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इसके बाद इनकी कीमत महज कागज के टुकड़े जितनी होगी.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक और बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने बताया कि रिजर्ब बैंक 500 और 2000 के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई नोटों की जानकारी दी है.

 500 और 2000 के नए नोट जारी करते हुए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि, ”नए  2000 के नए नोट पर पीछे की तरफ मंगलयान और 500 रुपये के नोट पर लाल किला की तस्वीर होगी. आगे की ओर महात्मा गांधी की तस्वीर होगी. ये नोट 10 नवंबर से जारी हो जाएंगे”

500 a 500 b 2000 a 2000 b

पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए क्या कहा
आज पीएम मोदी ने देश के संबोधन में एक बड़ा ऐलान किया. पीएम ने कहा, ”देश को भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए एक सख्त तदम उठाना जारी हो गया है. आज रात 8.11.2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य होगें. आज रात से 500 और 1000 के नोट महज कागज के टुकड़े रह जाएंगे. 500 और 1000 के नोट के अलावा सभी नोट पूर्व की तरह मान्य होंगे. इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिल्गी. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नबंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं. ये 50 दिन का समय है. पैसा जमा करवाने की कोई जल्दबाजी नहीं होगी.”

घबराने की जरूरत नहीं
पीएम ने कहा, ”तत्काल आवश्कता के लिए आप अपने मान्य पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं. 10 नबंबर के बाद इस सीमा में बढोतरी की जाएगी.”

11 नवंबर तक यहां चलेंगे 500 और 1000 रुपये के नोट
पीएम ने कहा, ”मानवीय दृष्टिकोण से सामन्य नागरिकों के लिए कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पतालों में 11 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि तक अस्पताल, रेलवे, बस और हवाई टिकट काउंटर पर पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी 11 नवंबर 2016 की रात 12 बजे तक पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे.”

30 दिसंबर के बाद भी जमा कर सकते हैं पुराने नोट
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि अगर आप 10 दिसंबर 2016 की तय सीमा तक 500 और 1000 नोट नहीं बदल तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप मार्च 2017 तक आरबीआई के स्थानीय कार्यालय में जार भी नोट बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पास स्थित रकम का एक घोषणापत्र में ऐलान करना होगा.”

एक दिन बैंक और दो दिन बंद रहेंगे एटीएम
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि कल एक दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही अगले दो दिन यानी 9 और 10 नबंवर को कुछ जगहों पर एटीएम काम नहीं करेंगे.

Leave a Reply