December 25, 2024
Ajay Shastri with Shri Ramdas Athawale Ji & Shri Harish Rawat Ji
9वां बीसीआर अचीवर्स अवार्ड दिल्ली में धूमधाम से संपन्न, केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले व पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने किये अवार्ड वितरण, कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का भी लगा तड़का

बीसीआर न्यूज़ (राजू बोहरा/नई दिल्ली): टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर द्वारा दिल्ली में आयोजित “9वें बीसीआर अचीवर्स अवार्ड” कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री रामदास अठावले जी व उत्तराखंड के चर्चित पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हरीश रावत जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपने करकमलों द्वारा अवार्ड वितरण किये. कार्यक्रम के आयोजक रहे फिल्म निर्माता निर्देशक व बीसीआर के संपादक व प्रकाशक अजय शास्त्री जी और श्री राजू बोहरा (सीनियर पत्रकार) व श्री किशोर मासूम जी (उपाध्यक्ष-आरपीआई) ने सहायक की भूमिका निभाई.


सम्मानित की गई प्रतिभाओं में श्री दिनेश सहगल जी (डिप्टी डायरेक्टर- इफॉर्मेशन डिपार्टमेंट, उत्तरप्रदेश), डॉ. अनीता सहगल जी (अभिनेत्री व शिक्षिका), दाताराम चमोली जी (कार्यकारी संपादक-संजय पोस्ट), योगेश भट्ट जी (ब्यूरो चीफ -इंडियन पंच), अमित डी ओझा (बिजनेस मेन), अनिल पंत जी (समाज सेवक), हरिपाल रावत जी (सहायक सचिव- आईएनसी), सदानंद पांडेय जी (सहायक संपादक- दैनिक वीर अर्जुन), सुन्दर चौधरी जी (उत्तराखंड प्रभारी- बीजेपी किसान मोर्चा), गुरु माँ कंचन जी (धरम गुरु), कुमार विजय जी (सीईओ – वैश्य व्यापर न्यूज़ चैनल), परमजीत कौर (पंजाबी गायक), पारस जयसवाल (फिल्म टीवी राइटर), सोम जी शास्त्री (फिल्म प्रोडूसर/डायरेक्टर), डॉल जयेश कुमार (कत्थक डांसर), अनिल सिंह ठाकुर (फिल्म डायरेक्टर), अमर सिंह (जादूगर), प्रदीप राय खनगवाल (फिल्म प्रोडूसर/डायरेक्टर), मानस्वी त्यागी (कत्थक डांसर), अंकित कुमार (समाज सेवक), राजिंदर सिंह तुसिर (समाज सेवक), अजय सिंह बिष्ट (समाज सेवक), अमिया साठे (समाज सेवक), महेंद्र जी लाड्डा (समाज सेवक), भारत भूषण (समाज सेवक), लखवीर सिंह काका (स्पोर्ट्स), राकेश यादव (स्पोर्ट्स), श्रवण कुमार (डेस्क इंचार्ज- दैनिक भास्कर), अमित कुमार (सीनियर पत्रकार – राष्ट्रिय सहारा), राजू बोहरा (सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट), विजय कुमार दिवाकर (दैनिक विजय न्यूज़), संतोष कुमार सरस (संपादक- पीसमेकर मैगज़ीन), राहुल शर्मा (ग्रुप एडिटर – लोक सत्य ग्रुप), जश्न मेहला (मल्टी टैलेंट पर्सनालिटी), सलिल सरोज (साहित्यकार), रीना रानी गुप्ता (समाज सेविका), डॉ. आशा (हेल्थकेयर), कुमार राजेश (एजुकेशन), सुनीता शर्मा (अभिनेत्री) आदि को अवार्ड से सम्मनित किया गया.
आपको बता दें कि ये अवार्ड देशहित व समाज हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

Leave a Reply