December 24, 2024
8th BCR AWARD GROUP Pic

बीसीआर (नई दिल्ली): टी-टाईम म्यूजिक इंडस्ट्री व बाॅलीवुड सिने रिपोटर द्वारा आयोजित ‘‘8वां बीसीआर अवार्ड‘‘ दिल्ली में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, कार्यक्रम में देशभर से जानी-मानी हस्तियों व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया, अवार्ड समारोह का आयोजन फिल्म निर्माता निर्देशक व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) के संपादक श्री अजय शास्त्री द्वारा किया गया, अवार्ड समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री रमेश चंद्र रत्न जी (चेयरमैन पीएससी – रेलवे बोर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे, भारत सरकार) व वीआईपी गेस्ट श्री विजय सिंह मौर्या जी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट डिस्ट्रिक्ट जेल श्योपुर, म. प्र.), श्री किशोर मासूम जी, (उपाध्यक्ष-आरपीआई), चौधरी अख्तर खान जी, श्री तरुण दत्ता जी (वर्ल्ड चैम्पियन), विपुल तालुकदार (बॉलीवुड अभिनेता) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, और अपने करकमलों द्वारा अवार्ड वितरण किये.
‘‘8वें बीसीआर अवार्ड‘‘ में विभिन्न क्षेत्रों के समाज शास्त्रीय, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, राजनीतिज्ञों, मनोरंजन एवं मीडिया क्षेत्र से दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया, ‘‘8वें बीसीआर अवार्ड‘‘ को प्राप्त करने वालों में प्रमुख नाम मनोरंजन क्षेत्र में माले मस्तान (फिल्म एसोसिएट डायरेक्टर), सुखी सहोता (पंजाबी फिल्म निर्देशक), सामाजिक क्षेत्र में हाफिज अब्दुल राशिद, आमना बानो खान, अंजना शर्मा, राम लखन धाकड़, डॉ कपिल मौर्य, रामकृष्ण गुर्जर, बीरबल प्रसाद राजोरिया, हरिचरण लोड़े, शेर अफजल खान, हरी फूल सिंह, भावना शर्मा, प्रदीप सिंह, यश पहुरकर, सुजाता पहुरकर, गीता पांडेय, साबिर अली, सुनीता गुरु जी, डॉ. कल्पना भूषण, भावना शर्मा स्पोर्ट्स केटेगरी में बलराज शर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. सोनिका, अंजू भंडारी, शिखा सिंह भारद्वाज, फैशन एवं मॉडलिंग क्षेत्र में सुरभि तिवारी, श्रुतीक्शा नायक, रचना शर्मा, वरुण कुमरा, कनु पराशर, पत्रकारिता क्षेत्र में अमरेंदर गुप्ता, नम्रता शुक्ला, मुलती टैलेंट पर्सनालिटी क्षेत्र में डॉ. राम नरेश शर्मा, अवधेश कुमार सक्सेना, सिम्हाद्री श्रीनिवास राव, नवीन अंतिल, हेल्थ केयर क्षेत्र में डॉ राम शंकर प्रजापति, सुशांत शर्मा, डॉ. मोनिका बालियान, इसके अलावा राकेश कुमार आर्य, सुची श्रीवास्तव, मुलुगु लक्ष्मी मैथिली व इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट व एथलीट श्री तरुण दत्ता जी को अवार्ड से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक अजय शास्त्री जी ने अपनी टीम राजेश खन्ना, अंकित कुमार, उमेश, प्रबीर दत्ता सुखी सहोता व साजन बालियान का तहदिल से धन्यवाद किया.

Leave a Reply