December 26, 2024
1035a084-cd1b-4f61-9c69-d20cdc5e3345

बीसीआर (अजय शास्त्री/ नई दिल्ली): राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में कोरोनावायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार 24 घंटे में 8000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को कुल 8,593 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 4,59,975 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 7,264 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 4,10,118 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर 85 लोगों की मौत भी हुई है. मौत के आंकड़े बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा है, किसी भी एक दिन में हुई मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब तक दिल्ली में कुल 7,228 मौतें हुई हैं.

Leave a Reply