November 15, 2024
02 PHOTO 1

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2731 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1996038771" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

8 हथियारबंदों के बाग में घुसने की खबर से पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/दीनानगर,पंजाब): भारत पाक सीमा (पंजाब) के दीनानगर व पठानकोट को मात्र 6 महीनों में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद गत दिवस खुफिया ऐजंसियों द्वारा दुबई से आई एक काल द्वारा इन्हीं हमलों की तरह दिल्ली को भी निशाना बनाए जाने की धमकी मिलने के बाद पंजाब भर में भी हाई अलर्ट के चलते दीनानगर क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव मोखे में एक पूर्व सैनिक द्वारा एक ट्रक से उतरे 6 से 7 संदिग्ध हथियारबंद युवकों को बाग में घुसते हुए देखा तो उसने इस सम्बंधी गांव के सरपंच व जिला पुलिस को तुरन्त सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद डी.आई बार्डर रेंज कुंवर विजय प्रताप सिंहं, एस.एस.पी गुरदासपुर जगदीप सिंह हुंदल, ए.एस.पी सुरेन्द्रा लांबा, एस.पी प्रदीप मलिक, डी.एस.पी प्रहलाद सिंह अटवाल, एस.एच.ओ तरसेम मसीह, एस.एच.ओ अशोक कुमार, एस.एच.ओ कपिल कौशल, एस.एच.ओ मुख्तियार सिंहं, ए.एस.आई रमन कुमार, ए.एस.आई रमन कुमार, ए.एस.आई मक्खन सिंह, ए.एस.आई बलजिन्द्र सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल ने जी.टी.रोड़ पर सटे इस बाग की घेराबंदी करके सर्च अभियान शुरू कर दिया तथा देर रात तक यह सर्च अभियान जारी रहा परन्तु पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

कल रात सर्च अभियान में पहुंचे कुछ पुलिस कर्मचारी दबी जुबान से इस सूचना को अप्रैल फूल भी समझने लगे। लेकिन उच्चाधिकारियों ने कोई रिस्क न लेते हुए क्षेत्र भर को पूरी रात तक घेराबंदी करने के अलावा आज दोपहर तक सर्च अभियान जारी रखा तथा पुलिस को कुछ हासिल न होने पर बाद दोपहर सर्च अभियान को समाप्त किया गया परन्तु क्षेत्र की अभी भी पूरी तरह से घेराबंदी की गई है।

Leave a Reply