December 28, 2024
1

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली): देश की राजधानी दिल्ली में “७वें बीसीआर अवार्ड” का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, अवार्ड में बॉलीवुड से लेकर समाजसेवी, राजनैतिक, शिक्षा, योग, जर्नलिस्ट, खेल व मल्टी टैलेंट पर्सनॅलिटी आदि महान विभूतियों को “७वें बीसीआर अवार्ड” से सम्मानित किया गया.

IMG_1775

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे बॉलीवुड अभिनेत्री व बिग-बॉस फेम अर्शी खान, श्री गनी राजेंद्र विजय महाराज जी, श्री राजीव आहूजा जी (अध्यक्ष-भारतीय मोदी आर्मी), इरफ़ान आदिल शाह (राष्ट्रिय अध्यक्ष- हिन्दू मुस्लिम एकता मंच), तरुण दत्ता (इंडियन एथलिट) और अतिथि के रूप में सेशन जज श्री गुलशन कुमार जी, काजल यादव (समाजसेवी), हबीब अख्तर (सम्पादक-आज समाज), दीपक गोयल (बिजनेस मैन), राहुल-मोनिका (देसी शो बिज एंटरटेनमेंट), कार्यक्रम में देश-विदेश की महान विभूतियों बेबी डॉल जयेश कुमार (कत्थक डांसर), रंजीत मणि (पंजाबी सिंगर), जसपाल जस्सी (पंजाबी सिंगर), सुखी सहोता (पंजाबी एक्टर), ऋतुराज (बॉलीवुड कोरियोग्राफर) मिराज हाश्मी, बिपुल तालुकदार, हर्ष चड्ढा, नाबादिता बोरा, गीता पांडेय (समाजसेवी), ज्योति सैनी (समाजसेवी), द्वारकाप्रसाद दुबे (समाजसेवी), देवंत्री शर्मा (समाजसेवी), संध्या दुबे (समाजसेवी), सीमा चौधरी (समाजसेवी), तरुण दत्ता (इंडियन एथलिट), शिखा सिंह (शिक्षिका), भावना शर्मा (शिक्षिका), रचना शर्मा (फैशन डिजाइनर), धामी सिंह (सेलिब्रिटी मैनेजर), सुरभि तिवारी (मॉडल), मेधा पंड्या भट्ट (सीनियर जर्नलिस्ट), कांतिलाल मेघवाल (सीनियर जर्नलिस्ट), अनिल कुमार पांडेय (सीनियर जर्नलिस्ट), संजय सिन्हा (अभिनेता), नविन अंतिल (समाजसेवी), अजिता सिंह (समाजसेवी), हाजी निसार मालिक (संपादक-हमारा वजूद) को सम्मानित किया गया.

IMG_1767

कार्यक्रम का आयोजन टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री, हरसोलिया क्रिएटिव एंटरटेनमेंट व फ्यूचर एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया, कार्यक्रम के आयोजक थे फिल्म निर्माता/निर्देशक अजय शास्त्री जी, महिपाल हरसोलिया व शैलेन्द्र सिंह, शास्त्री जी फिल्म निर्माता के साथ-साथ बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) के संपादक व प्रकाशक भी है. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने अपनी समस्त टीम शिवानी जलोटा, अंकित, प्रोबीर दत्ता, कार्यक्रम के संचालक साजन बालियान का तहदिल से शुक्रियादा भी किया.

IMG_1721
“बीसीआर अवार्ड” समस्त क्षेत्र जैसे समाजसेवक, योग, मॉडल, एजुकेशन, हेल्थकेयर, एंटरटेनमेंट, लिटरेचर, खेल, जर्नलिज्म और मल्टी टैलेंट पर्सनॅलिटी व बॉलीवुड आदि सभी क्षेत्रों में उपलब्धि और ख्याति प्राप्त अतिविशिष्ट व सम्मानित व्यक्तियों (महिला या पुरुष) को अवार्ड से नवाजा जाता है.

IMG_1775

Leave a Reply