December 26, 2024
Hospital

बुराड़ी में 700 बेड वाला हॉस्पिटल तैयार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): कोरोना वायरस से जंग लड़ रही दिल्ली के लिए एक और हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। 700 बेड वाले बुराड़ी के इस अस्पताल का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उद्घाटन किया। दिल्ली में इस समय भले कोरोना नियंत्रण में दिख रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। दिल्ली सरकार के प्रयास से अब एक और अस्पताल में कोविड का इलाज शनिवार से शुरू हो जाएगा। बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल को अब कोविड मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। 700 बेड की क्षमता वाले इस अस्तपाल को फिलहाल 450 बेड के साथ शुरू किया जाएगा।


कोविड के इलाज के लिए यहां पर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। पीपीई किट्स, ग्लव्स, दवा, स्टाफ आदि की व्यवस्था हो चुकी है। सबसे खास बात यह है कि यहां पर ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त क्षमता होगी। 123 बेड ऑक्सीजन सिस्टम से लैस होंगे, जबकि इतने ही बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होगी। 700 बेड का यह अस्पताल सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए बनाया गया है, लेकिन पिछले दिनों जिस तेजी से दिल्ली में कोविड का संक्रमण बढ़ा, उसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसे कोविड के लिए डेडिकेटेड हॉस्पिटल में बदलने का फैसला किया।

इससे पहले दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में कोविड का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले महीने तैयारियों का जायजा लेने भी गए थे। अब शनिवार को सीएम केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से इसका उद्घाटन किया।

Leave a Reply