December 27, 2024
4th Delhi International Film Festival

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 892 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3170773971" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

केतन मेहता को मीनारे दिल्ली लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
भारतीय खंड में ऋतूपर्णो सेन गुप्ता को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड
यूरोप की जक्लीना ओस्टिर और अफगानिस्तान की अभिनेत्री मलायला ज़िकिया विश्व खंड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियां

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): हफ्ते भर चलने वाला चौथा दिल्ली इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल आज समाप्त हो गया। समारोह के भारतीय खंड में ऋतूपर्णो सेन गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड और यूरोप की जक्लीना ओस्टिर और अफगानिस्तान की अभिनेत्री मलायला ज़िकिया विश्व खंड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियां हुई. ऋतुपर्णो सेन गुप्ता को श्रीजित उनकी नयी बांग्ला फिल्म फिल्म राज काहिनी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया और यूरोप की जक्लीना ओस्टिर को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीतने वाली फिल्म अग्नेस देइ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ख़िताब से नवाजा गया। दिल्ली इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से शामिल खंड सिनेमा अक्रॉस द बॉर्डर में भी ईरान के निर्देशक नाज़ेर हसन की फिल्म यूटोपिया को बेहतरीन फिल्म माना गया वहीँ उसे मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मलायला ज़िकिया को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
फिल्म समारोह में इस बार दुनिया भर के ६९ देशों की २१९ से ज्यादा फ़िल्में दिखाई गयी। फिल्म समारोह में इस बार रूस को फोकस देश और इजराइल को कंट्री पार्टनर रखा गया था। अफ़्रीकी देश मोजाम्बिक समारोह में अंतर राष्ट्रिय फिल्म इंस्टीट्यूट पार्टनर थे।
फिल्म समारोह की शुरुआत दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया और कल्चर मिनिस्टर कपिल मिश्रा के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेज़ ने की थी। इस मौके पर फेस्टिवल के ब्रांड एम्बेस्डर और राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार विजेता फ़िल्मकार तिग्मांशु धूलिया और सुधीर मिश्रा भी मौजूद थे। फिल्म फेस्टिवल में इस बार एनिमेशन और भारतीय फिल्म उद्योग पर भी चर्चा की गई। साथ ही इस बार फिल्म समारोह में सेव द चाइल्ड गर्ल और वीमेन इम्पॉवरमेंट पर आधारित थीम में जो फ़िल्में शामिल की गई उनमे इसराइल, रूस, इजिप्ट, अफगानिस्तान, मोजाम्बिक, ईरान और श्रीलंका जैसे देशों से आई फिल्मों को विशेष रूप से सराहा गया। फिल्म समारोह के सम्पन होने के मौके पर श्रीलंका , अफगानिस्तान, इजिप्ट , बुल्गारिया , फिलिस्तीन के राजदूत और इजराइल की कल्चर अटेची हना एंजी भी मौजूद थी. समारोह में जिन विशेष फिल्मकारों और लोगों के साथ फिल्मों को अवार्ड दिया गया उनमे तीस से ज्यादा श्रेणियों के अवार्ड शामिल हैं। इनमे मशहूर रंगकर्मी अरविन्द गौर को विशेष हॉनर अवार्ड, श्रीलंका के फ़िल्मकार देविंदा कोन्गागे को उनकी फिल्म भावतरना को भी सीमा पार के सिनेमा के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply