January 10, 2025
Vidya Balan Wish You very very Happy Birthday

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1294 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6458547174" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

38 की हुई विद्या बालन, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ से डेब्यू करने वाली विद्या बालन 38 साल की हो गई हैं। 1 जनवरी, 1978 को जन्मी विद्या ने भले ही एक नेशनल और 5 फिल्मफेयर सहित कई अवॉर्ड्स जीते हों, लेकिन उन्हें पहली फिल्म पाने के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ी थी। 40 स्क्रीन टेस्ट, 17 मेकअप शूट देने के बाद उन्हें ‘परिणीता’ मिली थी। इससे पहले वह फेमस सीरियल ‘हम पांच’ में नजर आई थीं।
स्ट्रगलिंग डेज के दौरान विद्या को कहा गया था ‘मनहूस’
मोहनलाल के अपॉजिट विद्या ने मलयालम फिल्म ‘चक्रम’ साइन की थी। इसके तुरंत बाद उन्हें 12 फिल्में मिली। दुर्भाग्यवश यह फिल्म डिले हुई। इससे पहले मोहनलाल की कोई भी फिल्म डिले नहीं हुई थी। ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने विद्या को मनहूस बताया। उनके हाथ से पूरी 12 फिल्में भी चली गई।

Leave a Reply