January 9, 2025
Jammu and Kashmir Pakistan

बीसीआर न्यूज़ (जम्मू/कश्मीर) जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की गई भारी गोलाबारी और गोलीबारी में महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। यह घटना जम्मू जिले के आर.एस. पुरा सेक्टर में हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “अर्निया सब सेक्टर में नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर गोलाबारी और गोलीबारी की जा रही है।”
अधिकारी ने बताया, “कठुआ जिले के हीरा नगर इलाके में भी दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। पकिस्तानी रेंजर्स सुबह से ही गोलाबारी और गोलीबारी कर रहे हैं।”
अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के गांवों के स्थानीय नागरिकों में दहशत है।
भारतीय सेना भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जिन इलाकों में गोलीबारी हो रही है, वहां के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply