November 13, 2024
1

अजय शास्त्री (संपादक)

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): इंटरनेशनल एंटी टेररिज्म मूवमेंट द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया ओपन कैरम टूर्नामेंट 2024-2025 आयोजित किया गया। टूर्नामेंट काफ फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रबंधित क्या गया।

दिनांक 9 व 10 नवम्बर 2024 को चांदनी चौक के फतेहपुरी जीवन बख्श हॉल में 2 दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय वा राज्य स्तर के पेशेवर कैरम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान 9 नवंबर 2024 को मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली पुलिस एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर श्री जितेंद्र मणि (IPS) उपस्थित रहे, वहीं 10 नवम्बर 2024 को मुख्य अतिथि के तौर पर श्री ज्योति कलश (IAS) और इंटरनेशनल एंटी टेररिज्म मूवमेंट की अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती फरजाना खान उपस्थित रही।

दोनो दिन खिलाड़ियों के बीच काटें कि टक्कर रहीं और मुख्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। यू तो टूर्नामेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश से लेकर कई राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का ही बोल बाला रहा। क्वार्टर फाइनल आते आते सिर्फ इन्हीं दो राज्यों के खिलाड़ी रह गए थे और सेमी फिकल उसके बाद फाइनल में भी महाराष्ट्र के पंकज पवार और उतार प्रदेश के फ़याक जमाल के बीच काटें का मुकाबला हुआ। फाइनल के दौरान पहला मैच फ़याक मजाल ने जीत कर फाइनल पर अपनी पकड़ बना ली थी पर दूसरे मैच में पंकज पवार ने मैच जीत कर फाइनल में बराबरी कर ली, उसके बाद दोनों के बीच तीसरा मैच खेला गया जो कि फैसला करने वाला मैच था की जीत की ट्रॉफी पर किस खिलाड़ी का हक होगा। मैच शुरू हुआ जिसमें दोनों ने एक दूसरे को बराबरी की टक्कर देते हुए टूर्नामेंट में फाइनल का रोमांच आखरी बोर्ड तक बनाए रखा। अंत में महाराष्ट्र के पंकज पवार ने उत्तर प्रदेश के फ़याक जमाल को शिकस्त देकर ऑल इंडिया ओपन कैरम टूर्नामेंट 2024-2025 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

तीसरे और चौथे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश के ही दोनों खाड़ियों में मुकाबला हुआ, जिसमें आगरा के निसार अहमद चौथे स्थान पर और मेरठ के फतह मोहम्मद तीसरे स्थान पर रहे। पांचवे और छठे स्थान पर भी उत्तर प्रदेश का ही कब्जा रहा, पांचवे स्थान पर आगरा के मोहम्मद रेहान और छठे स्थान पर मुरादाबाद के अरशद उल्लाह खान रहे। वहीं सातवे स्थान पर महाराष्ट्र के मंगेश पंडित और आठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश के मोहम्मद रेहान ने अपना नाम दर्ज किया।

Leave a Reply