December 28, 2024
Tmanna Bhatia

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1267 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1441421575" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

15 साल की उम्र में पहली साउथ फिल्म मिली, करियर ग्राफ बढ़ा, तमन्ना खुश

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): बॉलीवुड में अजय देवगन, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ एक-एक फिल्म कर चुकी तमन्ना भाटिया को एस.एस. राजमौली द्वारा निर्मित फिल्म से बड़ी पहचान मिली है। अब इसके पार्ट-2 में भी वे अभिनय कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत लकी हूं कि साउथ में अभी तक अच्छा काम मिलता आया है और मिल रहा है। वहां मेरे करियर का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ा है, कभी एक झटके में ऊपर नहीं गया है। यह मेरे लिए अच्छी बात भी है, क्योंकि जब मैंने काम करना शुरू किया, तब बहुत छोटी यानी साढ़े 13 साल की थी। मुझे 15 साल की उम्र में पहली साउथ फिल्म मिली थी। देखा जाए तो वह मेरे लिए अच्छा भी था, क्योंकि मैंने अपनी गलतियों से जल्दी सीखना शुरू कर दिया था।”

Leave a Reply