November 15, 2024
vlcsnap-2018-07-23-21h19m54s29

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/खोड़ा, गाजियाबाद): दिल्ली पब्लिक आईटीआई खोड़ा में आज एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद एवं नॉएडा जनपद व दिल्ली के प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के तमाम पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। प्रेस काॅन्फ्रेन्स को दिल्ली पब्लिक आई0टी0आई0 एवं आॅल इण्डिया आई0टी0आई0 एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 बी0एस0 तोमर ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आई0टी0आई0 के विभिन्न कोर्सों में इस समय प्रवेश चल रहे हैं। इस बार पहली बार सरकार द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। 10वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं द्वारा 2 वर्ष का आईटीआई का कोर्स पूर्ण करने पर उन्हें 12वीं कक्षा के समकक्ष तथा 8वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं द्वारा 2 वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 10वीं के समकक्ष माना जायेगा जिसके आधार पर वो आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं तथा छात्रों को आईटीआई प्रशिक्षित के सभी लाभ मिलेंगे। आईटीआई में SC/ST, OBC अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है। संस्थान में सुसज्जित प्रयोगशालायें, प्रशिक्षित अनुदेशक मौजूद हैं। अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को शुल्क में छूट प्रदान की गयी है।

vlcsnap-2018-07-23-21h19m54s29

आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, अंग्रेजी स्पीकिंग, साॅफ्ट स्किल सभी का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त यहाँ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) एवं प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अन्तर्गत पूर्णतया निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा छात्र/छात्राओं को 2 सेट वर्दी, पुस्तकें मुफ्त प्रदान की जाती है। सभी छात्रों हेतु कम्प्यूटर ट्रेनिंग/साॅफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाती है तथा सभी को रोजगार में स्थापित कराने हेतु रोजगार मेला/जाॅब फेयर का आयोजन किया जाता है। संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, ड्राॅफ्ट्समैन (सिविल/मैकेनिकल) आदि ट्रेडों में प्रवेश इस समय चल रहे हैं।

Leave a Reply