December 25, 2024
coronavirus-in-delhi

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1041 कोरोना के नए मामले सामने आए, जिसके साथ राजधानी दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 127364 पहुंच गया | पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 1415 मरीज ठीक /डिस्चार्ज /विस्थापित हुए, अब तक राजधानी दिल्ली में कुल 109065 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके हैं | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिससे दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 3745 पहुंच गया है | इस समय दिल्ली में 14554 कोरोना के मरीजों का इलाज जारी है | जिसमें से 8000 मरीजों का इलाज घर में ही चल रहा है | राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 15475 बेड है, जिसमें से 3271 बेड पर मरीज हैं और 12204 बेड खाली है | राजधानी दिल्ली में 7462 कोरोना के मरीजों के लिए डेडीकेटेड कॉविड केयर सेंटर और 404 कोरोना के मरीजों के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेड उपलब्ध है | आज दिल्ली में 12465 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए | अब तक दिल्ली में 889597 लोगों का पेस्ट किया जा चुका है | आज दिल्ली में 704 कंटेनमेंट जोन हैं|
हरियाणा में आज 789 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए।कुल मामलों की संख्या 28,975 हुई |
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,529 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है, 35,803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,298 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है |
भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 45,720 मामले सामने आए और 1,129मौतें हुईं। देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 है जिसमें 4,26,167सक्रिय मामले हैं और 7,82,606 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं और 29,861 की मौत हो गई है |

Leave a Reply