December 26, 2024
DSC_0162

बीसीआर न्यूज़ (नोएडा) एनईए सभागार से0 6 नोएडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के जाने माने समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश पाल व रऊफ अहमद सिद्वीकी ने संबोधन करते हुए बताया समाज में आज के दौर मे जो पिछडे वर्ग व गरीबी से लाचार लोगो को हम और हमारी एनजीओं का यही प्रयास रहेगा कि उनको शिक्षा रोजगार व समाज की मुख्यधारा से जोडा जाए। हमारी संस्था के द्वारा तीन जगहों पर सिलाई शिक्षा केंन्द्रों का सफल संचालन किया जा रहा है। उसमें शिक्षा प्राप्त कर चुकी बच्चियांे व महिलाआंे को अवार्ड व प्रशिक्षण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए मुख्यअतिथि ओम प्रकाश शर्मा विधायक विश्वास नगर दिल्ली ने संस्था के द्वारा कियें गये कार्यो की सराहना की और बताया कि ऐसे कामो को करने वाले के लिए मेंरा व मेरी सरकार का पूरा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम में आये हुए विशेष अतिथि सुभाष ंिसंह, पवन राज सिंह, राजकुमार अग्रवाल, विनोद तकियावाला, संजय सिंह चैहान, अशोक श्रीवास्तव, मोहन सिंह, पी0एन0 सिंह हरीश ओसवाल, ए0के0नागर एहबाद अहमद, शादाब सिद्वीकी, ने अपने विचार रखे। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारियांे के अलावा सैकडो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply